गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)। अमरकंटक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली। इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते मौसम काफी खुशनुमा बन गया है।
पूरा जीपीएम जिला घने कोहर की चादर से लिपटा रहा। कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी महज 5 मीटर ही रह गई थी। सुबह सुबह ट्रेवल करने वाले गाड़ी की हेडलाइट जलाकर सफर करते नजर आए। वहीं ठंड का एहसास ज्यादा होने से जगह जगकह अलाव तापते भी लोग नजर आए।
कुछ जगहों पर रविवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिसके बाद आज सुबह कोहरे से लिपटा पूरा क्षेत्र किसी हिल स्टेशन सा नजर आने लगा। मौसम विभाग में अगले एक दो दिनों तक कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है।
पेंड्रा में कोहरा इतना घना था कि सूर्य की रोशनी भी नजर नहीं आ रही है। थोड़ी ठंड बढ़ने और कोहरा का आनंद उठाने लोग सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकल गए। इस दौरान चाय की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ भी नजर आई।
इसे भी पढ़ें-
Surajpur: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयास से सूरजपुर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय.!