Fraud In Name of Nagmani: नागमणि के नाम से किए लाखों रुपए की ठगी, एक व्यक्ति गिरफ्तार, 4 फरार

Fraud In Name of Nagmani: नागमणि के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जबकि इस वारदात में शामिल 4 और अन्य व्यक्ति फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। मामला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के गौरेला थाना इलाके का हैं।

दरअसल, नागमणि दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ हैं। ये गिरोह सर्विस से पहले टावर लगाने के नाम पर ठगी करता था। वहीं थाना गोरेला क्षेत्र के ग्राम कन्हारी के रिटायर्ड टीचर हरिप्रसाद कश्यप को नागमणि का लालच दिखाकर 15 लाख रुपए की ठगी की थी। जिसका खुलासा पुलिस ने किया हैं। वारदात में 4-5 आरोपी शामिल थे। जिसमें 1 आरोपी पकड़ा गया। जिसका नाम संजय कुमार रवि हैं।वहीं बाकी की तलाश जारी हैं। इनके कब्जे से 3 लाख से ज्यादा की नगदी रकम बरामद की हैं।

आरोपियों का नाम –


1. संजय कुमार रवि पिता काशीराम रवि उम्र 39 वर्ष सरभोक्का थाना पटना जिला कोरिया।
2. अखिलेश कुमार सूर्यवंशी पिता धन्नू सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष कोटेदार थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया।

3. विजय सूर्यवंशी पिता गणपत सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष पटना डोर अस्पताल के पास कूड़ेली रोड थाना पटना।

4. विनोद कुमार सूर्यवंशी पिता हंसराज उम्र 30 साल ग्राम बोडार थाना पटना जिला कोरिया।

5. भोले कुमार भास्कर उर्फ राजकुमार (सूर्यवंशी)पिता शिवबालक भास्कर 20 साल साकिन कसरा कटहर पारा थाना पटना जिला कोरिया।