रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। नियम संबंधित कानूनी ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बस इसके मूर्त रूप में लागू किये जाने की प्रतिक्षा है। छत्तीसगढ़ के प्रारूप को आईडियल मानते हुए इसी तरह का कानून भारतवर्ष के सभी राज्यों की सरकारों को लागू करने की जरूरत है।
इस कानून के लागू होने पर पत्रकार, विशेष कर ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को बहुत लाभ होगा, साथ ही पत्रकारिता के स्तर में सुधार संभव है। पत्रकारिता की पुरानी छवि पुनः देखने को मिलेगी, पत्रकार प्रताड़ना, उनपर लगने बाले विभिन्न आरोपों से भी निजात मिलेगी।