
गरियाबंद। जिले के छुरा क्षेत्र की ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर संध्या साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने घर में फंदे से लटकी मिली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। संध्या की मां ने उसे फंदे से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
संध्या साहू एक होनहार खिलाड़ी थी, जिसने चार स्वर्ण पदक समेत कुल छह मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था। वह तमिलनाडु और कोलकाता सहित विभिन्न राज्यों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी थी और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। वहीं, एक डॉक्टर ने संध्या की मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है।
बताया जा रहा है कि संध्या छुरा के कचना धुरवा कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। साथ ही वह खेलो इंडिया सहित कई राष्ट्रीय खेल आयोजनों में प्रतिभागी रह चुकी थी।
फिलहाल छुरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू से मामले की तफ्तीश की जा रही है। संध्या की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।