कोरिया
श्रीमती कुंवर बेन पटेल कन्या महाविद्यालय, चिरमिरी में छ.ग. युवा सूचना क्रांति योजना के अन्तर्गत सभी अंतिम वर्ष 2014-15 के छात्राओं को आज महाविद्यालय में टेबलेट वितरण किया गया, जिसमें कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि श्री डमरू रेड्डी (महापौर) एवं मुख्य अतिथि भुतपूर्व विद्यायक दीपक भाई पटेल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्णा प्रसाद कश्यप, श्याम मोहन लाल एवं शिक्षकगण कु0 पाॅम्पी पाॅल, संरीता यादव, श्रीमती शारदा, रूपल के साथ विश्वजीत बारिक उपस्थित रहें। दीपक भाई पटेल जी ने नये युवा पीढ़ी को टेबलेट की उपयोगिता को बताते हुऐ उसका सही दिशा में प्रयोग करने का मार्ग प्रसस्त किया। डमरू रेड्डी जी ने छात्राओं को बताया कि राज्य शासन एवं उच्च शिक्षा संचनालय द्वारा दिया गया टेबलेट से अपने आगे की भविष्य में एक अच्छे कार्य करने को कहा। और टेबलेट से की जाने वाली पढ़ाई और भविष्य सवांरने को कहा।
विश्वजीत बारिक जी ने छात्राओं को महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुऐ। नये जनरेशन को टेबलेट की उपयोगिता अति आवश्यक है बिना इसके छात्राओं का अध्ययन एवं अध्यापन अधुरा है। आज पुरा विश्व नेट, मिडिया आदि को पढ़ाई से जोड़ा जा चुका है। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये आभार व्यक्त किया।