
सूरजपुर। अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सूरजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गायत्री खदान क्षेत्र से चोरी कर ले जाए जा रहे कोयले को पकड़ा है। इस दौरान मौके से 50 बोरी कोयला और 13 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं, जिनका उपयोग कोयले की ढुलाई में किया जा रहा था।
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले भर के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में 16 अप्रैल 2025 को सूरजपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गायत्री खदान से चोरी का कोयला मोटरसाइकिल से ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी 13 मोटरसाइकिल और जमीन पर रखी कोयले की 50 बोरियां बरामद कीं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समस्त सामग्री जब्त करते हुए धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया।
फिलहाल जप्त की गई मोटरसाइकिलों के मालिकों की तलाश की जा रही है ताकि उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा सके। पुलिस की इस तत्परता ने अवैध कोयला कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।