रायगढ. लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने के लिए राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. शासन इन परिवारों के घरों में तक जाकर राशन सामग्री पहुंचा रही हैं. प्रशासन द्वारा दानदाताओं से राशन लेकर गरीबों में वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन के बीच हालाकि शासन ने समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों के राशन वितरित करने पर रोक लगा रखी थी इसके बाद स्वयं प्रशासन ही राशन वितरित कर रहा था.
लोगों ने जिला प्रशासन पर खराब सामग्री वितरित करने का आरोप लगाया है. रायगढ़ जिले के वार्ड नंबर 39 के रहवासियों को फफूंद लगा हुआ खराब चावल और सड़े आलू मिले हैं. जिला प्रशासन ने यह राशन वार्ड के वासियों को वितरित किया था इसमें अधिकांश लोगों को ऐसी राशन सामग्री प्राप्त हुई है. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से मीडिया के माध्यम से की गई.