रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बस्तर के मामले को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. रमन सिंह ने कहा लॉकडाउन में सबसे पीड़ाजनक कहानी जमलो मड़कम की है. जिसपर सरकार की विफलता साफ दिखाई नजर आती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा छतीसगढ़ के 7 जिलों से 40 से 50 हजार की संख्या में मजदूर प्रदेश के तीन राज्यो में सेवा दे रहे, लेकिन बगैर पैसों के लौट रहे. ठेकेदारों ने उन्हें भगा दिया है.
बीजापुर से 10 हजार की संख्या में निकटवर्ती राज्यो से मजदूर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुके है. कुछ दिनों पहले ही 2 लोग सबरी नदी में बहते-बहते बचे थे. आश्चर्य की बात है कि जमलो मडकम के मौत के 48 घंटे बाद टेस्ट होता है ओर उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आती है. रमन सिंह ने कहा कि मैंने देखा कि वहां एक-एक कमरे में 32 लोगों को एक साथ रखा गया है. हजारों लोग धूप और गर्मी में तड़प रहे है यदि वो सड़क से पैदल आएंगे तो ना जाने कितनों की मौत होगी.