Chhattisgarh: कांग्रेस के पूर्व विधायक का निधन… महासमुंद से तीन बार चुने गये थे विधायक..
Former Congress MLA passes away... MLA was elected thrice from Mahasamund.
Parasnath Singh
Published: June 23, 2024 | Updated: June 23, 2024 1 min read
महासमुंद. महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन हो गया है..70 वर्षीय अग्नि चंद्राकर पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे..और उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था..जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे ली..कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर तीन बजे उनके गृह ग्राम लभरा कला में किया जाएगा.. उससे पहले उनके पार्थिव देह को महासमुंद के कांग्रेस भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा..
अग्नि चंद्राकर अविभाजित मध्यप्रदेश के जमाने मे 3 बार कांग्रेस के विधायक रहे..अग्नि चंद्राकर महासमुंद से 3 बार विधायक चूने गये..वे कुछ समय तक महासमुंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद पर रहे..