
अम्बिकापुर. व्यापम द्वारा आज ली जा रही उप अभियंता भर्ती परीक्षा में नये गाइड लाइन के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया..सरगुजा संभाग में आज हुई परीक्षा के लिये 5 केंद्र बनाए गए थे..इसके साथ ही पहली बार परीक्षा केंद्रों में जैमर का उपयोग किया गया!.
परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों की जांच की गई..पुरुष परीक्षार्थियों को सफेद हाफ शर्ट, स्लीपर चप्पल, पेन और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दी गई.. इसके साथ ही महिला परीक्षार्थियों की भी कड़ाई से जांच की गई.. रिबन, चूड़ी, कड़े और जूते भी उतरवाए गए..इसके अलावा किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश वर्जित कर दिया गया..सुबह 10 से 12 बजे के बीच आयोजित हुई परीक्षा में डार्क और फूल शर्ट पहनकर परीक्षा केंद्र में पहुंचे परीक्षार्थियों में अफरा तफरी मच गई थी..
बता दे कि पिछले हफ्ते व्यापम ने उप अभियंता (सिविल) की परीक्षा आयोजित की गई थी..जिसमें मुन्ना भाई तो नही मुन्नी बहन को बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में पकड़ा गया था..नकल करने का तरीका इतना आधुनिक था..की जांचकर्ता अधिकारी भी सकते में आ गए थे..जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्हाला था..जिसके बाद से व्यापम की ओर से परीक्षार्थियों के लिए नए नियम बनाए गए..
बहरहाल बदली हुई व्यवस्था के बाद आज पहली बार व्यापम की परीक्षा संपन्न हुई..इस परीक्षा में सबसे अहम बात यह थी ..की परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाया गया था..इसके साथ ही बदली व्यवस्था के चलते कुछ परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा..दूर दराज से परीक्षा देने परीक्षार्थी परेशान रहे..कुछ को तो परीक्षा से वंचित होने तक की नौबत आ गई..व्यापम ने परीक्षा की सारी तैयारी पूरी तो कर ली थी..लेकिन बदली व्यवस्था ने परीक्षार्थियों को झकझोर कर रख दिया!.