रायपुर. मंत्री अमरजीत भगत ने सबका हाल जाना. साथ ही उन्हें वापस लाने के लिये प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. इन मेडिकल छात्रों में बलरामपुर विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है. मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विद्यार्थियों को वापस लाने हेतु आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को उन पाँच सौ छात्रों की सूची भी सौंपी.