रायपुर. खाद्य व आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत झारखंड कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार हेतु आज रांची रवाना होंगे. लगातार चार बार चुनाव जीतकर श्री भगत विधानसभा पहुँचे हैं. विधानसभा चुनाव में उनके सशक्त प्रदर्शन व मंत्री के रूप में मजबूत नेतृत्व को दृष्टिगत रखते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने चुनाव प्रचार हेतु उनके सहयोग के लिये विशेष आग्रह किया था. केबिनेट मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री भगत द्वारा लिये गये जनहितकारी निर्णयों से उनकी जननेता की छवि और उज्ज्वल हुई है.
इसलिये कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार अमरजीत भगत झारखंड चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार कल 23 नवंबर को वे लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए आमसभा में शामिल होंगे. उनकी साफ छवि और स्पष्ट व प्रखर वक्ता होने से न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि आसपास के राज्यों में भी निरंतर उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है.