
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अक्सर जंगल से लाकर खुखड़ी (जंगली मशरूम) की सब्जी बनाकर सेवन करते हैं, लेकिन सही और गलत खुखड़ी की पहचान न होने के कारण कई बार यह जीवन पर भारी पड़ जाता है. सूरजपुर जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां जंगली खुखड़ी खाने से नाबालिग समेत करीब 9 ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
डॉक्टरों के अनुसार, बीमार ग्रामीण डेडरी, सलका और कोरेया गांव के रहने वाले हैं. सभी ने मंगलवार को जंगल से मशरूम लाकर सब्जी बनाई और दोपहर में भोजन किया. इसके कुछ घंटों बाद उन्हें उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी शिकायतें होने लगीं. मरीजों को शाम को जिला अस्पताल लाया गया.
बीमार जनों के पड़ोसी रामनाथ सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग सुबह गेतरा और मानी के जंगलों में खुखड़ी लेने गए थे. दोपहर में खुखड़ी की सब्जी बनाई गई और खाने के बाद लगभग एक से दो घंटे में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. एक ही परिवार के 5 से 6 सदस्य इस घटना से प्रभावित हुए हैं.
पहले भी हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि, कुछ ही दिनों पहले सूरजपुर जिले के सरहरी गांव (प्रतापपुर विकासखंड) में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक ही परिवार के चार लोग जंगली मशरूम खाकर गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा था, जहां एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी.