कोरिया. ज़िले के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल चिरमिरी-हल्दीबाड़ी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज़ स्वस्थ्य हो चुका है..और अब उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के विशेष कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है.
ग़ौरतलब है कि बीते 15 मई को कोरिया ज़िले के हल्दीबाड़ी इलाक़े में एक नाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जो उत्तरप्रदेश के फतेहपुर अपनी पत्नी के इलाज़ के लिए गया था..और वापसी के बाद उसे क्वारंटाइन किया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
मरीज़ को 15 मई की रात में ही अम्बिकापुर के विशेष कोविड-19 अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था. जहां 10 दिन के उपचार के बाद उसकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है..और स्वास्थ्य भी बेहतर बताया जा रहा है.
गौरतलब है की जब कोरिया के कोरोना संक्रमित मरीज़ का इलाज शुरू हुआ. तब फर्स्ट ग्रुप में डॉ दीपक, सिस्टर दीपिका, वार्ड बॉय चंदन सहित तीन लोग थे. इसके बाद 22 मई को ड्यूटी चेंज हुई. जिसके बाद सेकंड ग्रुप में डॉ पुकेश्वर, सिस्टर मनीषा, ममता, वार्ड बॉय राजेश सोनी और आयाह आशा बाई सक्रिय थे.
कोविड-19 अस्पताल अम्बिकापुर प्रबंधन ने कोरिया जिले के सीएमएचओ को इसकी सूचना दे दी है. कि वे अपने यहां से भर्ती किए गए मरीज को वापस ले जा सकते हैं.