
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगढ़ (बखरीपारा) में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। धान के खेत में पानी पटाने गए 55 वर्षीय किसान मोहरसाय पैंकरा को दो जंगली हाथियों ने बेरहमी से कुचल डाला। घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब किसान अपने खेत में निश्चिंत होकर काम कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, मोहरसाय खेत में पानी छोड़ रहा था तभी अचानक झाड़ियों से निकले दो जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। किसान ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पैरों तले रौंद डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में जंगली हाथियों को लेकर भय का माहौल है।
परिवार को दी गई तात्कालिक सहायता
वन विभाग द्वारा मृतक की पत्नी को तत्काल सहायता स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। यह चेक पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो और भाजपा मंडल महामंत्री संगीता कंसारी ने सौंपा। इस अवसर पर सरपंच सुभाष उरांव, एसडीओ वन पीएस मिश्रा, रेंजर राजेश यादव सहित वन विभाग का स्टाफ मौजूद था।

वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि हाथी हमले में मृत्यु पर 6 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है। फिलहाल तात्कालिक राहत के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए हैं, शेष राशि एक सप्ताह के भीतर पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दी जाएगी।
देवगढ़ में पहली बार पहुंचे हाथी, और हो गई अनहोनी
बताया गया कि जंगली हाथियों का यह दो सदस्यीय दल पहले ललितपुर गांव में देखा गया था, जहां वन विभाग की निगरानी में वे थे। मगर आधी रात के बाद ये दोनों हाथी ललितपुर से भटककर देवगढ़ के जंगलों में जा पहुंचे और सुबह-सुबह किसान मोहरसाय से उनकी आमना-सामना हो गया।
गौरतलब है कि इससे पहले देवगढ़ गांव में हाथियों की कभी आमद नहीं हुई थी। गांववाले न तो इस खतरे से वाकिफ थे और न ही किसी खतरे की आशंका थी, इसी लापरवाही का शिकार मोहरसाय हो गया। फिलहाल दोनों हाथी देवगढ़ के महुआबथान कोरवापारा क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं। वन विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।