सूरजपुर। अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विकासखण्ड सूरजपुर के फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर-25 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल (तीसरा भवन) पर्री में रखे गये व्यक्तियों में से 04 व्यक्ति 22 जून 2020 को एवं फैसेलिटी क्वारंटिन सेंटर-100 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल में रखे गये व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति 06 जून 2020 को कोविड-19 का धनात्मक पाये जाने के कारण फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर-25 एवं 100 बिस्तरीय दोनों को कन्टेनमेंट सेंटर बनाया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार उक्त कंटेटमेंट सेंटर में सभी प्रवासियों का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है एवं वर्तमान में कोई भी प्रवासी नहीं है व कन्टेनमेंट सेंटर घोषित करने के बाद 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो चुका है। अधिकारी के प्रतिवेदन पर विचार करते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देनश में अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी के द्वारा आदेश जारी करते हुए फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर-25 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल (तीसरा भवन) एवं 100 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल को कन्टेन्मेंट सेंटर से मुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में उक्तहॉस्टल में कोई भी नहीं रह रहा और न ही इस क्षेत्र में कोविड-19 धनात्मक प्रकरण हैं।