बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) आवराझरिया घाट दुर्घटना जन्य क्षेत्र से उबर नही पा रहा है, और प्रशासन की घाट को सीधे करने की मुहिम भी अब ठंडे बस्ते में है,आपको बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर स्थित आवराझरिया शुरू से दुर्घटना जन्य क्षेत्रों की सूची में है, और इस घाट में आये दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है,इस क्षेत्र को दुर्घटना रहित बनाने की कवायदे अब तक धरी की धरी रह गई है।
दरसल आज सुबह बलरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ठाकुर को राहगीरों ने फोन कर बताया कि आवराझरिया घाट पर बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है,जिसके बाद थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक शर्मा,सहायक उप निरीक्षक एस के ठाकुर समेत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचे थे।
आवराझरिया ने फिर ली एक जान…
आज सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना में दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर में दबकर ट्रेलक के खलासी की मौत हो चुकी थी,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो ट्रेलर और एक कन्टेनर बलरामपुर की ओर से रामानुजगंज की ओर जा रहे थे,और घट उतरते समय आटो से लोड कन्टेनर को लोहे के एंगल से लदे ट्रेलर ने ठोकर मार दी जिसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर पत्थर से जा टकराई,इतना नही आटो से लोड कन्टेनर भी सड़क किनारे पलट गई।
चार घण्टे चली रेस्क्यू….
वही पुलिस ने चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर के खलासी के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है,तथा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई थी,इसके अलावा इस सड़क दुर्घटना में कन्टेनर के चालक और खलासी को मामूली चोट आई है,और ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।