
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मठपारा में अवैध रूप से महुआ शराब बना और बेच रहे तीन लोगों को आज आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के निर्देशन में की गई।
सूचना मिलते ही मठपारा में छापा
आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मणिपुर क्षेत्र के मठपारा मोहल्ले में तीन लोग अवैध शराब का निर्माण कर रहे हैं। सूचना की त्वरित पुष्टि करते हुए गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम ने मौके पर छापा मारा।
तीन आरोपी, बड़ी जब्ती
छापामार कार्रवाई के दौरान रामधनी तिग्गा के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब और 60 किलो महुआ लाहन, कविता यादव के पास से 7.5 लीटर शराब व 80 किलो लाहन, वहीं विमला साहू के पास से 12 लीटर शराब और 80 किलो महुआ लाहन जब्त की गई।
तीनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) और 59(क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए।
कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता और आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी ने किया। टीम में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारू राम, अशोक सोनी के साथ नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता और महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं संगीता शामिल रहीं।