प्रशासन की शख्ती के बाद भी… दो दिवसीय लॉकडाउन का व्यापारी कर रहे उल्लंघन.. बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चला रहे दुकानदारी

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। कोरोना संकट काल की वजह से संक्रमण पर रोकथाम हेतु निर्धारित दो दिवसीय लॉक डाउन का व्यापारी खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहे है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी इन पर कोई असर पड़ता नजर नही आ रहा है इनकी देखा देखी अन्य व्यापारी भी अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने लगे है।     

विदित हो कि कोरोना संकट काल मे संक्रमण पर रोकथाम हेतु नगर में दो दिन शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः लॉक डाउन का निर्णय लिया गया था। यह निर्णय प्रशासनिक अधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच हुई बैठक में व्यापारी वर्ग द्वारा लिया गया था और निर्णय का कड़ाई से पालन करने पर भी सहमति बनी थी। काफी दिनों तक तो इस निर्णय का व्यापारियों द्वारा बड़ी कड़ाई से पालन किया बीच बीच मे कुछ व्यापारियों ने दुकान खोलने की कुचेष्टा की तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें दंडित कर उनका दुकान बंद कराया था।

लेकिन अभी कुछ दिनों से बस स्टैंड स्थित हॉटल एवं शहीद भगत सिंह चौक के आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठान निर्धारित लॉक डाउन के दिनों में भी अपनी दुकान खोलते नजर आ रहे है। अधिकारियों द्वारा बंद करने हेतु मौखिक निर्देश देने के बाद भी इन पर कोई असर नही हो रहा है और ये अपनी दुकानें खोलकर बिना मॉस्क के सोशल डिस्टेंस का पालन किये बिना धड़ल्ले से अपनी दुकानदारी चला रहे है।

प्रशासन की सख्ती का भी इन पर कोई असर होता नजर नही आ रहा है। जिस वजह से आसपास के अन्य दुकानदार भी अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने लगे है। इनके इस रवैये से लॉक डाउन की तो धज्जियां उड़ा ही रही है पर साथ मे कोरोना संक्रमण फैलने का डर भी बढ़ता जा रहा है। ये अपने साथ साथ अपने परिवार एवं नगर के लोगों की जिंदगियां भी दांव पर लगा रहे है।

इस संबंध में तहसीलदार प्रवीण भगत ने लॉक डाउन के दौरान खुले दुकानों को बंद कराने सहित उचित कार्रवाई करने की बात कही।