राजनांदगांव. पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोगरगढ़/मानपुर जय प्रकाश बढई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईसीयूएडब्ल्यू सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं०चौकी घनश्याम कामड़े के मार्ग दर्शन में थाना मोहला के अपराध क्रमांक 06/21 धारा 354, 451, 323, 506 भादवि 8 पाक्सो एक्ट का आरोपी वासुदेव उसेंडी पिता फिरतू राम उसेंडी उम्र 36 साल निवासी डुमरटोला थाना मोहला द्वारा 3 जनवरी को नाबालिग प्रार्थिया के घर मे घुस कर बुरी नियत से हाथ बाह पकड़कर, बेईज्जयती करने नियत से एवं जान से मारने की धमकी दिया तथा प्रार्थिया के बुआ के साथ मारपीट करने से नाबालिग प्रार्थिया के चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गया था.
आज मुखबिर की सूचना पर 4 जनवरी के डुमरटोला के खेत जंगल में आरोपी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर आरोपी वासुदेव उसेंडी पिता फिरतू राम उसेंडी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया. जुर्म स्वीकार करने पर 4 जनवरी के 10.45 बजे गिरफ्तार कर परिजनो को सूचित कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
फरार आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार चौबे, सउनि इब्राहिम खान, आर.रघुवीर सिंह कुशवाहा, पलेश्वर सिदार, नंद कुमार यादव का सराहनीय योगदान रहा.