बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..मुख्यालय का नगर पालिका इन दिनों सुर्खियों में है..और उसकी वजह नगरीय निकाय चुनाव नही बल्कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से मारपीट की घटनाएं है..और मारपीट के मामले में पुलिस की जांच जारी है..और नगर पालिका का माहौल बिगड़ा हुआ है!..
दरअसल इसी महीने कुछ दिन पूर्व नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट का मामला शांत ही नही हो पाया था..की कल शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के सब इंजीनियर प्रवीण पटेल और आर्किटेक्ट नीरज गुप्ता के बीच कार्यालयीन समय मे जमकर तू -तू ,मैं-मैं हुई..जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई..नगर पालिका सीएमओ सुमित मेहता के समझाईश के बाद भी प्रवीण पटेल और नीरज गुप्ता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है..और इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले अपराध दर्ज नही किया है..
बता दे कि प्रवीण पटेल शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना की मॉनिटरिंग करते है..जबकि नीरज गुप्ता प्राईव्हेट आर्किटेक्ट है..और वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाली मकानों के ब्लू प्रिंट तैयार करते है..इस मामले दिलचस्प बाद यह है कि..दोनो एक ही योजना पर कार्य कर रहे है..ऐसे में कल इन दोनों के बीच उपजे विवाद ने कई सवालों को जन्म दे दिया है..की आखिर किस वजह से दोनों भिड़े?.