
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को गंगालूर क्षेत्र में मुठभेड़ छिड़ गई। नक्सल विरोधी अभियान पर निकली जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम पर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चलने का सिलसिला जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो DRG जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, अभियान के दौरान कई नक्सलियों के भी घायल होने की आशंका जताई जा रही है।