
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक छाया हुआ है। बीते एक सप्ताह में 10 हाथियों का एक दल कई गांवों में जमकर उत्पात मचा चुका है। हाथियों ने खेतों में लगी फसलें रौंद डालीं, वहीं आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है।
ताजा मामला मैनपाट के बिजलहवा गांव का है, जहां हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को पूरी तरह तोड़ डाला। घर के अंदर रखे धान व अन्य अनाज को हाथियों ने खा लिया। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड देर रात गांव में दाखिल हुआ और घरों व खेतों को निशाना बनाया।
वन विभाग ने कोटवार और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है। विभागीय टीम लगातार हाथियों के मूवमेंट को ट्रैक कर रही है, ताकि नुकसान को रोका जा सके।
ग्रामीणों में डर का माहौल
लगातार हो रहे हमलों के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई लोग रात में अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। लोगों ने हाथियों को लेकर स्थायी समाधान की मांग की है।