
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी केंद्रों पर हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर से सटे ग्राम बंगुर सियासिया में हालात इतने अजीब हो चुके हैं कि हाथियों का दल खुलेआम धान से भरी बोरियां उठाकर ले जा रहा है और लोग बेबस तमाशबीन बने हुए हैं. लगातार निगरानी और सतर्कता के बावजूद हाथियों की इस हरकत पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है.
बताया जा रहा है कि हाथियों का दल रोजाना धान भंडारण स्थल तक पहुंच रहा है और मौके से बोरी उठाकर जंगल की ओर निकल जाता है. हैरानी की बात यह है कि यह सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा, जब फिर से हाथी धान खरीदी केंद्र पर आ धमके और एक और बोरी लेकर फरार हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो –




