
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दो दिनों में हाथी के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। ताजा घटना लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के असकला गांव की है, जहां एक अकेला हाथी लगातार उत्पात मचा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक ग्रामीण और एक महिला की जान हाथी के कुचलने से चली गई। गुरुवार को भी इसी क्षेत्र में एक और ग्रामीण की मौत की पुष्टि हुई है। इस तरह 48 घंटे के भीतर तीन लोगों की जान जा चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह हाथी अपने दल से बिछड़ गया है और अब बस्तियों की ओर भटककर आ रहा है। इससे न सिर्फ जान का खतरा बना हुआ है, बल्कि लोगों के घर व फसलें भी इसकी चपेट में आ रही हैं।
इस घटना से असकला और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुकी है। डीएफओ खुद हालात का जायजा लेने जा रहे हैं।
उधर, जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में भी हाथियों का एक दल सक्रिय है, जो लगातार ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है। यहां भी ग्रामीणों में डर का माहौल है और वन विभाग पर जल्द कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है।