
सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरोहरा में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 45 वर्षीय शिवनाथ पिता सुखराम की हाथियों के दल के हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब शिवनाथ अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान पांच हाथियों के झुंड ने अचानक गांव में दस्तक दी और शिवनाथ को कुचल डाला।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। रेंजर उत्तम मिश्रा के नेतृत्व में टीम गांव में डटी हुई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है और हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।जशपुर से आए हाथियों का दल
जशपुर से आए हाथियों का दल
जानकारी के अनुसार, जो हाथी दल अभी प्रतापपुर क्षेत्र में सक्रिय है, वह हाल ही में जशपुर की ओर से आया है। इसमें पांच सदस्य शामिल हैं जो लगातार गांवों के आसपास घूम रहे हैं।बलरामपुर में भी तीन लोगों की मौत
बलरामपुर में भी तीन लोगों की मौत
यह पहली घटना नहीं है, हाल के दिनों में बलरामपुर जिले में भी हाथियों के हमले में तीन लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अचानक सामने आने की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। बावजूद इसके, वन विभाग की निगरानी के बाद भी कोई स्थायी समाधान नजर नहीं आ रहा है।ग्रामीणों में खौफ, सुरक्षा इंतजाम नाकाफी
ग्रामीणों में खौफ, सुरक्षा इंतजाम नाकाफी
गांवों में हाथियों की आमद से भय का माहौल बना हुआ है। लोग रात में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वन विभाग की ओर से निगरानी जरूर की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों को मजबूत सुरक्षा उपायों की दरकार है।
इसे भी पढ़ें –
गांजा तस्करी की फिराक में था तस्कर, आबकारी उड़नदस्ता टीम ने दबोचा; भागते समय गिरा, हुआ घायल