
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत असकला ग्राम पंचायत में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ गालीगलौज और हाथापाई का मामला सामने आया है। लाइन सुधार कार्य के दौरान हुए इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विभागीय अमले में रोष व्याप्त है।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री नीरज कुजूर ने बताया कि गुरुवार को विभागीय स्टाफ असकला गांव में लाइन सुधार कार्य के लिए पहुंचा था। इसी दौरान गांव के उपभोक्ता रवि यादव से किसी अन्य मामले को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर संबंधित युवक ने कर्मचारियों के साथ गालीगलौज की, हाथापाई की और उन्हें बंधक बनाकर रखने का प्रयास किया।
कनिष्ठ यंत्री के अनुसार, इस घटना की लिखित शिकायत थाना रघुनाथपुर में दी गई है। पुलिस प्रशासन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।




