छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने को तैयार, आज राज्य निर्वाचन आयोग करेगा तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू होने की तैयारी

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग आज एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित करने जा रहा है, जिसमें नगरीय निकाय, नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नया रायपुर स्थित अटल नगर में राज्य निर्वाचन आयोग के मीटिंग हॉल में दोपहर 3 बजे होगी। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू होने की संभावना है।

चुनाव की तैयारी पूरी, आयोग देगा तारीखों का ऐलान

राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीते दिनों डिप्टी सीएम अरुण साव ने संकेत दिए थे कि 18 जनवरी के बाद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। अब, राज्य निर्वाचन आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर अंतिम घोषणा करेगा।

cg rpr nirvachantarikh 7204363 20012025104543 2001f 1737350143 4492511569506891083697

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय

छत्तीसगढ़ में कुल 184 नगरीय निकाय हैं, जिनमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत शामिल हैं।

नगर निगमों की सूची

रायपुर, अम्बिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़ और रिसाली।

नगर पालिका परिषद

अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरानवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिलदानेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली और सारंगढ़।

चुनाव के साथ प्रदेश में लागू होगी आचार संहिता

चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके तहत सभी राजनीतिक गतिविधियां आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित होंगी।

CG Cabinet Meeting: धान बेचने वाले किसानों को मिलेंगे इतने रुपए… स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए खुशखबरी.. पढ़िए- साय कैबिनेट के 13 अहम फैसले.!

8th Pay Commission: पिछले 7 वेतन आयोगों में क्या थीं प्रमुख सिफारिशें, कर्मचारियों को कौन से हुए बड़े फायदे?

Gold Price Today: 1 महीने के हाई पर जा पहुंचा है सोना, उधर चांदी में आई गिरावट, जानिए भाव