
रायपुर. चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद अब छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक ओर चैतन्य के पिता पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आरोप है कि अडानी के खिलाफ बोलने वालों पर कार्यवाही होती है. विपक्ष को दबाने के लिये रणनीति अपनाई गई है. पहले कवासी फिर देवेंद्र यादव और आज मेरे बेटे को टारगेट किए है. हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे, ना टूटेंगे. इधर इस पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश भाजपा के एक्स अकाउंट से बाप एक नंबरी, बेटा दस नंबरी का लिखकर पोस्ट कर दिया है!.
बता दे कि चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है और जन्मदिन का तोहफा उन्हें ईडी देने पहुंच गई. पूर्व सीएम का आरोप है कि खुद उनके जन्मदिन पर उनके ओएसडी और सलाहकार गिरफ्तार किए गये थे.
पूर्व सीएम ने ईडी की इस कार्यवाही का विरोध किया है. पूर्व सीएम के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और दर्जनों कांग्रेसी विधायकों ने मोर्चा सम्हाल लिया है. ऐसे में अब भिलाई से निकली कांग्रेस की यह आक्रोश प्रदेशभर में सड़कों पर देखने को मिल सकती है.
इधर ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच चैतन्य को स्पेशल कोर्ट में पेश किया है. और अब यह कयास लगाए जा रहे है कि ईडी चैतन्य से पूछताछ के लिए रिमांड मांग सकती है. बहरहाल इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कांग्रेस का भारी विरोध प्रदर्शन राजधानी की सड़कों पर आम हो गया है.