जगदलपुर. प्रदेश में कोरोना के बाद अब भूकंप का दस्तक देखने को मिला. सुकमा और जगदलपुर में आज 21 मार्च को भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप का एहसास करीब 4 सेकंड के लिए था. जानकारी के अनुसार सुकमा, छिंदगढ़ और मलकानगिरी साथ ही जगदलपुर के समीप भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोग घर से बाहर निकलते नजर आए.
मौसम विभाग ने इस भूकंप की पुष्टि की है. विभाग के द्वारा जगदलपुर से 34 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व दिशा में 4.2 रिक्टर पैमाने की तीव्रता के भूकंप की पुष्टि की गई है. भूकंप के पैमाने की बात की जाए तो भूकंप 11:14 :44 IST आया है. जिसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई जा रही ही जो कि भूकम्प का केन्द्र था. साथ ही इसका अक्षांश 18.8 527 और देशांतर 82.2315 बताया गया है.
प्रदेश में कोरोना का खौफ पहले से मौजूद था जिसके बाद अब भूकंप के दहशत से भी लोग परेशान नजर आए लोगों द्वारा तरह – तरह की बातें की जा रही है. कोरोना और इस तरह की घटनाओं को लेकर इस वक्त चारों तरफ अफवाहें विद्यमान है.