
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाखार में बिजली विस्तार कार्य के दौरान सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। कलकत्ता की कंपनी कैपकॉन आरडीएसएस के प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूर की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और मृतक के साथी उसे अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन लावारिस हालत में शव छोड़कर वहां से भाग निकले।
मृतक की पहचान दरिमा थाना क्षेत्र के बड़े दमाली निवासी 30 वर्षीय ललित लकड़ा आ प्रदीप लकड़ा के रूप में हुई है। वह बिजली विस्तार परियोजना में कार्यरत मजदूर था। जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे काम के दौरान ललित अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसका एक साथी भी घायल हुआ है, लेकिन मजदूर इस बारे में खुलकर जानकारी देने से बच रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक की पहचान कर परिवार को सूचना दी। देर रात परिजन सीतापुर पहुँचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, ललित की मौत के मामले में पुलिस ने धारा 194 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा बिजली विस्तार कार्य में जिन मजदूरों को लगाया गया है, उनमें से ज्यादातर का श्रम विभाग में पंजीयन तक नहीं है। जबकि बड़े प्रोजेक्ट्स में पंजीकृत मजदूरों से ही कार्य कराना जरूरी होता है ताकि किसी हादसे की स्थिति में पीड़ित परिवार को बीमा और मुआवजा मिल सके। बिना पंजीकृत मजदूरों से कार्य कराना नियमों के विरुद्ध माना जाता है।