रायपुर. प्रदेश सरकार लॉकडाउन के अंतिम दिनों में काफी सख्त नजर आ रही है राजधानी समेत कई जगह हो पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी देखने को मिल रही है. इसके तहत लोग घर से बाहर ज्यादा ना निकले इसके लिए सभी जिलों के मेडिकल स्टोर से दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए मेडिकल स्टोर्स की सूची जारी की गई है.
दवाईयां की होम डिलीवरी के लिए सभी 28 जिलों के मेडिकल स्टोर्स की सूची जारी की गई है. मेडिकल स्टोर्स, उनके मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल एड्रेस और कांटेक्ट पर्सन के नाम जारी किए गए हैं. दवाइयों की आवश्यकता होने पर लोग इन नंबरों पर संपर्क कर घर बैठे दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे.