छत्तीसगढ़: फ्लैट में मिली दो भाइयों की सड़ी-गली लाश, पुछताछ में पता चली ये बात

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुम्हारी खारुन ग्रीन्स के एक घर में दो शव मिले। दोनों शव दो से तीन दिन पुराने लग रहे थे। जिससे दोनों ही शव सड़ गल गए थे। घर के कमरे से काफी बदबू आ रही थी, जिसके बाद पड़ोसियों को कुछ शक हुआ और उन्होंने कुम्हारी पुलिस को फोन किया।

पुलिस के पहुंचने के बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो कमरे में दो लोगों की सड़ी गली लाश पड़ी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई थे। दोनों के नाम हिमांशु शर्मा और सुधांशु शर्मा है। घर में अकेले रहते थे। माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों से पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि दोनों काफी नशा करते थे।

फिलहाल कुम्हारी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस रिश्तेदारों और दोस्तों का पता करने की कोशिश कर रही है। उनसे पूछताछ के बाद मामले का और खुलासा होने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़िए –8th Pay Commission : मोदी सरकार के गठन के बाद कर्मचारियों को मिलेगा बंपर लाभ, 8वें वेतन आयोग पर फैसला संभव, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, इस योजना से मिलेगी हर महीने पेंशन, खाते में आएंगे 3000 तक रुपए, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

IMD Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, 24 घंटे में बदलेगा मौसम

“छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना हो जाएगी बंद, माताओं-बहनों को लगेगा झटका” नाम काटने को लेकर चल रही सियासत