Durg News:- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति उठाई गिरी का शिकार बने। बैंक से पैसे निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रख रहा था… उसी वक्त पीछे से एक युवक आता है और अपना पैसा गिराकर कहता आपके कुछ नोट गिरे हुए हैं। इतने में व्यक्ति गिरे हुए नोटों को उठाने लगता… कि महज़ सेकंडो में एक अन्य व्यक्ति बाइक की डिक्की में रखे पैसे निकालकर फरार हो जाता हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निरंकरी फर्नीचर के समीप भारतीय स्टेट बैंक स्थित हैं। मंगलवार को तक़रीबन डेढ़ बजे मोहम्मद नसीम बैंक से दो लाख पच्चास हज़ार पैसे निकाल कर मोटर साइकिल की डिक्की में रख रहा था, उसी समय पीछे से सफ़ेद रंग का टी शर्ट पहने हुए युवक आया और अपने पैकेट से कुछ पैसे गिराकर कहा आपका कुछ पैसे गिरे हुए हैं। इतना सुनते मोहम्मद नसीम मोटरसाइकिल के डिक्की में दो लाख पच्चास हज़ार रुपए रखे और गिरे हुए नोटों को उठाने लगे…इतनी ही समय में एक व्यक्ति आता हैं और डिक्की में रखे पैसे को लेकर निकल लेता हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा हैं। उठाई गिरी का शिकार हुए व्यक्ति जब मोटर साइकिल लेकर घर पहुंचा तो डिक्की में रखे हुए पैसे गायब मिले। जिसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर रही है।
वहीं इस मामले में जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने लोगों से अपील किया कि इस तरह की वारदातों से बचें सड़क पर पड़े हुए राशि को उठाने से पहले अपनी राशि सुरक्षित करें। एसपी ने दावा किया है कि आरोपी जल्द पकड़ कर सख़्त कार्यवाई की जाएगी।