Durg News: सोमवार को भिलाई के सुपेला में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी उपस्थित थे। जहां कार्यक्रम के दौरान ही पथराव हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पथराव किया था और ये पत्थर अजय चन्द्राकर को भी लगा था। कल की वारदात के बाद अजय चंद्राकर ने आज हेलमेट पहन कर विरोध जताया हैं। आज दुर्ग विधानसभा स्तरीय सभा को संबोधित करते वक़्त अजय चंद्राकर ने हेलमेट पहना हुआ था।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार अलग-अलग विधानसभा में चन्द्राकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच पथराव हुआ, भाजपा ने इसे कांग्रेस का हमला बताया है। हालांकि, उस पत्थरबाज का कोई सुराग नही मिल सका हैं, किसने पत्थर बरसाया, इसका पता अभी नही लग पाया हैं।
बता दें कि, कार्यक्रमों में भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर लगातार सरकार के खिलाफ मुखर होकर हमला बोल रहे हैं। आज उनके द्वारा हेलमेट पहनकर भाषण देकर सबका ध्यान भी खींचा। चन्द्राकर भाषण के दौरान हेलमेट पहने रहे, उसके बाद उन्होंने ये कहते हुए हेलमेट उतारा की अब जिस दिन गोली चलेगी। उस दिन मैं अपने चैन, बटन उतारूंगा। मोदी जी के हम चेले हैं 56 इंच का सीना रखते है, भाजपाओ को जो भून सके ऐसी गोली छत्तीसगढ़ में बनी ही नही।