Encounter of Gangster Amit Josh: दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी अमित जोश को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के जयंती स्टेडियम के सामने हुए इस मुठभेड़ में दुर्ग पुलिस ने अमित जोश के आपराधिक अध्याय का अंत किया। बताया जा रहा है कि अमित जोश, जो पहले से ही हत्या के मामले में सजा काट चुका था, पर 40 से अधिक मामले दर्ज थे, और वह दुर्ग पुलिस के लिए एक सिरदर्द बना हुआ था।
गोलीबारी और जवाबी कार्रवाई में ढेर
घटना के अनुसार, जब पुलिस ने अमित जोश को घेरने का प्रयास किया तो उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें यह कुख्यात बदमाश ढेर हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मारा गया अपराधी लगातार निगरानी में था और हाल ही में 25-26 जून 2024 की रात उसने फायरिंग कर दो लोगों पर जानलेवा हमला किया था।
पुराने मामले और बदमाश की दहशत
अमित जोश का आपराधिक रिकॉर्ड बहुत पुराना और गंभीर था। भिलाई के ग्लोब चौक पर उसने तीन लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में थी। हाल ही में एक मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जयंती स्टेडियम के पास घेराबंदी की। इसी दौरान, अमित जोश ने पुलिस पर गोलीबारी की, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह मारा गया।
35 हजार का इनामी
पुलिस ने खुलासा किया कि मारे गए अपराधी पर पहले से 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था। अमित जोश का अपराधों से भरा रिकॉर्ड और पुलिस के साथ उसकी यह अंतिम मुठभेड़, पुलिस की लंबी चुनौती का एक अहम अंत साबित हुआ है। दुर्ग पुलिस के इस कार्रवाई से इलाके के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
Surguja: पैतृक गांव गए शिक्षक का सुना घर बना चोरों का निशाना, लाखों के जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार