दुर्ग-भिलाई. सुबह सबेरे ही छत्तीसगढ़ में एक तरफ इनकम टैक्स की कार्यवाही चल रही हैं तो वही दूसरी तरफ महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली. दुर्ग पुलिस ने बालाघाट से 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया हैं, इनके पास से 11 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद किये हैं. कई बैंक एकाउंट भी दुर्ग पुलिस ने जब्त किया.
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों को दुर्ग लाया जा रहा हैं, बालाघाट का इनपुट लगातार मिल रहा था, आज कार्रवाई की गई हैं, बता दे कि इससे पहले भी दुर्ग पुलिस कई गुर्गों को बालाघाट से गिरफ्तार कर चुकी है, महादेव बुक के खिलाफ अब तक दुर्ग पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई की हैं.
पुलिस के अनुसार 2019 में भिलाई से महादेव बुक शुरू हुआ, इसमें कई सटोरिया शामिल है, इन्होंने 3 लाख में महादेव ऐप बनाया, जिसका करोबार विदेशों तक फैला हुआ है, इसमे करोड़ों का निवेश किया गया हैं, सटोरिये ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से करोड़ों कमा चुके थे, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस पर लगातार कार्रवाई हो रही हैं.