रायपुर – प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिग बेटी उम्र 13 वर्ष, से आरोपियों ने फेसबुक के माध्यम से जान पहचान कर दोस्ती की फिर पीड़िता का फोन नंबर मांग लिया और बहला-फुसलाकर उससे अश्लील वीडियो एवं फोटो भी मांग ली। पीड़िता द्वारा आरोपी से बातचीत करने से मना करने पर आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या करने एवं पीड़िता के अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
जब पीड़िता ने आरोपी से बातचीत बंद कर दिया तब आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्सएप इंस्टाग्राम वायरल कर दिया, जिस पर थाना निवाई में अपराध क्रमांक 294/20 धरा 67b आईटी एक्ट 12 पोक्सो एक्ट 506 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया, महिला संबंधी अपराधों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम तैयार कर चेन्नई तमिलनाडु रवाना किया गया जहां से आरोपी गोपाल शर्मा का पता करके घेराबंदी की गई और पकड़ कर चेन्नई से थाना निवाई लाया गया.
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की उसने अपने दोस्त उत्तम शर्मा निवासी बेगूसराय के साथ मिलकर पीड़िता का अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल की है तथा घटना के बाद तमिलनाडु से भागकर बिहार अपने घर चले गए , जिसकी पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु तत्काल परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के नेतृत्व में टीम तैयार कर बेगूसराय बिहार पहुंच कर बिहार में हो रहे चुनाव का सर्वे अधिकारी बनकर आरोपी के सकुनत का पता लगाने के बाद रेड कर आरोपी उत्तम शर्मा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।