बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के रामचन्द्रपुर ब्लाक के औरंगा में स्थित गिट्टी खदान इन दिनों ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है..गांव से गुजरने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क धराशाई हो गई है..जिसमे अब सड़क के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे है..
दरअसल रामचन्द्रपुर ब्लाक के आदिवासी बाहुल्य गांव रेवतीपुर में गिट्टी क्रेशर प्लांट की स्थापना की गई है..जहाँ ग्राम औरंगा के गिट्टी खदान से पत्थर ले जाया जाता है..और इन सबके बीच ग्रामीण परेशान है..ऐसा इसलिए क्योंकि औरंगा गांव की बस्ती से ही गिट्टी पत्थर से लोड भारी वाहन का परिचालन होता है..साल 2021 -22 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क का मरम्मत कराया गया था..और पिछले कई महीनों से ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर क्रेशर प्लांट को बंद था ..इसलिए गिट्टी खदान का काम भी बंद था..और तब तक सड़क की हालत बेहतर थी..लेकिन क्रेशर प्लांट के शुरू होते ही उक्त सड़क की हालत बदतर हो गई है..रोजाना औरंगा गांव की खदान से पत्थरो का परिवहन किया जा रहा है..यही नही क्रेशर संचालक ने ग्रामीणों के विरोध के बाद सड़क के गड्ढों पर डस्ट डाला था..और बारिश होने से डस्ट ने कीचड़ का रूप ले लिया है!..जिसकी वजह से एक बार फिर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है..
इधर कलेक्टर रिमिजियूस एक्का का कहना है कि ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी..ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो!..
बहरहाल कलेक्टर के निर्देश के बाद गिट्टी क्रेशर प्लांट को बंद किया गया था..तबतक सब ठीक भी था..लेकिन क्रेशर प्लांट के एक फिर से शुरू हो जाने से ग्रामीणों की आवागमन को लेकर समस्या बढ़ गई है..ऐसे में स्थानीय प्रशासन को ऐसे विकल्प की तलाश करनी होगी ..जिससे गांव की सड़क भी बची रहे..और क्रेशर प्लांट का काम भी चलता रहे!..