
दंतेवाड़ा। जिले के व्यस्त बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुकमा में पदस्थ SDOP तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह सनसनीखेज घटना दंतेवाड़ा के TVS शोरूम के पास हुई, जहां अचानक हुए हमले में SDOP तोमेश वर्मा घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, SDOP तोमेश वर्मा किसी न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में 19 दिसंबर को जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इसी दौरान बाजार क्षेत्र में एक युवक और युवती ने अचानक उन पर चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की तत्परता से हमलावर युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि युवती को भी हिरासत में ले लिया गया है।
घायल अवस्था में SDOP तोमेश वर्मा को तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में हमलावर युवक की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सुकमा से SDOP का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा था। प्रथम दृष्टया यह भी बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने न्यायालयीन प्रकरण को लेकर यह हमला किया गया।
फिलहाल दोनों आरोपियों से दंतेवाड़ा पुलिस पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है।




