
बलरामपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में शराब के नशे में धुत एक शिक्षक ने जमकर उत्पात मचाया। शिक्षक प्रबोध एक्का ने अस्पताल पहुंचकर बीएमओ, नर्स और अन्य स्टाफ से गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी की। अचानक हुए इस बवाल से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थिति बिगड़ने पर कर्मचारियों ने शिक्षक को काबू में किया और हाथ-पांव बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर हंगामे से मुक्त कराया।
पुलिस ने प्रबोध एक्का को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद से अस्पताल स्टाफ में रोष और नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है।