
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..साफ सफाई एवं निकासी के अभाव में नाली में जमा गंदगी एवं गंदे पानी की वजह से नाली बजबजाने लगी है।काफी दिनों से सफाई के अभाव में नाली गंदगी एवं कचरे से भरी पड़ी है।जिसकी वजह से नाली से उठने वाली दुर्गंध ने लोगों के नाक में दम कर दिया है।इसके अलावा नाली में जमा गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिसकी वजह से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। बारिश पूर्व नगर की नालियों की सफाई का दावा करने वाली नगर पंचायत का यह दावा नालियों को देख झूठा साबित हो रहा है।स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में अवगत कराने के बाद भी नगर पंचायत इस ओर ध्यान नही दे रहा है।जिससे स्थानीय लोगों में नगर पंचायत की चुप्पी को लेकर असंतोष व्याप्त है।
विदित हो कि बारिश से पूर्व नगर की सभी नालियों की सफाई का दावा नगर पंचायत द्वारा किया गया था।अपने दावे के तहत नगर पंचायत द्वारा जोरशोर से अभियान चलाकर नालियों की सफाई शुरू की गई थी।ताकि निकासी के अभाव में बारिश का पानी नगर में जमा न हो सके।नाली के माध्यम से पानी की निकासी करा नगर में होने वाले जल जमाव से लोगों को मुक्ति दिलाई जा सके।किंतु नगर के नालियों की हालत देख नगर पंचायत का यह दावा झूठा साबित होता नजर आ रहा है।साफ सफाई एवं पानी निकासी के अभाव में नगर की नालियों में कचरा एवं गंदगी जमा हो गया है।जिसकी वजह से नगर के कई जगहों पर गंदगी की वजह से नालियां बजबजाने लगी है।जिससे नगर में मच्छरों के प्रकोप बढ़ने के साथ माहौल भी दूषित होने लगा है।
इसके अलावा जाम पड़ी नालियों में जमा गंदगी की वजह से मच्छरजनित संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है।नगर पंचायत द्वारा की गई नगर की नाली सफाई के दावे में कितनी सच्चाई है।यह बात नगर पंचायत कार्यालय के सामने मौजूद नगर की आराध्य देवी माँ महामाया मंदिर के सामने स्थित नाली को देखकर सहज लगाया जा सकता है।नियमित सफाई के अभाव में मंदिर के सामने स्थित नाली गंदगी एवं कचरे से भरी पड़ी है।नाली जाम होने की वजह से निकासी के अभाव में कूड़ा करकट के अलावा बारिश का पानी नाली में जमा हो गया है।जिसकी वजह से मंदिर के सामने मौजूद नाली गंदगी एवं कचरे की वजह से बजबजाने लगी है।निकासी के अभाव में बजबजाती नाली से उठने वाली दुर्गंध ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों के नाक में दम कर दिया है।जिसकी वजह से मंदिर परिसर का माहौल दूषित होने के साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।
गौरतलब है कि माँ महामाया नगर की आराध्य देवी है जिनके दर्शन करने मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है।इसके बाद भी मंदिर के प्रवेशद्वार के सामने मौजूद नाली में कचरा एवं गंदगी का जमा होना मंदिर की नगर पंचायत की लापरवाही को दर्शाता है।नियमित साफ सफाई के अभाव में गंदी एवं बजबजाती नाली की दुर्गंध से स्थानीय लोग एवं श्रद्धालु काफी परेशान हो रहे हैं।माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बदबूदार नाली की वजह से नाक मुँह सिकुड़ कर मंदिर जाना पड़ता है।इस संबंध में नगर पंचायत को अवगत कराने के बाद भी उचित कार्यवाही नही होने से लोगो मे असंतोष व्याप्त हैं।उन्होंने मंदिर परिसर के सामने स्थित नाली की नियमित सफाई कराने की मांग की है।ताकि मंदिर परिसर का माहौल साफ सुथरा एवं प्रदूषण रहित हो सके।
नाली का ढक्कन बना समस्या की जड़:-
महामाया मंदिर के सामने स्थित नाली को ढकने बनाई गई ढक्कन घटिया इंजीनियरिंग की भेंट चढ़ गई।ढ़क्कन निर्माण के दौरान इंजीनियर की मिलीभगत से निर्माण कार्य मे बरती गई लापरवाही इस समस्या की एक बड़ी वजह बन गई।दरअसल नाली को ऊपर से ढ़कने के लिए इंजीनियर की देखरेख में ढ़क्कन का निर्माण किया गया था।ताकि ढ़क्कन लगाकर नाली को कूड़ा करकट एवं गंदगी से बचाया जा सके।लेकिन नाली ढ़कने जिस ढ़क्कन का निर्माण किया गया वो इंजीनियर की लापरवाही से घटिया निर्माण कार्य की भेंट चढ़ गया।निर्माण के बाद जिस ढ़क्कन को नाली ढ़कने के लिए लगाया गया था।वो ढ़क्कन ज्यादा दिन नाली के ऊपर नही टिक पाया और कुछ दिनों बाद टूटकर नाली में समा गया।जिसकी वजह से नाली जाम हो गई और उसमें जमा गंदगी एवं कचरा की वजह से बजबजाने लगी।
खुली नाली से गौरवपथ का माहौल हुआ दूषित:-
बारिश से पूर्व शुरू की गई नाली सफाई अभियान बीच मे अधूरा छोड़ देने की वजह से नगर का माहौल दूषित होता जा रहा है।बिना किसी योजना के की जा रही नाली सफाई के दौरान खुली छोड़ी गई नालियों से गौरवपथ का माहौल काफी दूषित हो गया है।गौरवपथ का कारगिल चौक एवं हटरी के पास खुली नाली एवं नेशनल हाईवे तक बिखरे हुए मलबे की वजह से दोनों ओर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इसके अलावा हटरी में लगने वाले सब्जी बाजार के सड़े गले अवशेष नाली में डालने की वजह से वहाँ का माहौल दूषित हो चुका है।जिसकी वजह से वहाँ के रहवासियों को दूषित वातावरण के साथ मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।गौरवपथ की खुली नाली एवं वहाँ पसरी गंदगी से अवगत होने के बाद भी नगर पंचायत चुप्पी साधे बैठा है।नगर पंचायत इस समस्या को लेकर गंभीर नजर नही आ रहा है।जिससे लोगो मे नगर पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।नगरवासियों ने कारगिल चौक एवं हटरी एवं उसके आसपास खुली पड़ी नाली की सफाई एवं ढ़क्कन लगाने की मांग की है।ताकि लोगो को किसी अप्रिय स्थिति का सामना करना न पड़े।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने बताया कि बारिश की वजह से नाली सफाई अभियान प्रभावित हो गया था।बारिश बंद होते ही नाली सफाई अभियान शुरू कराया जायेगा।