बलरामपुर.. जिले के सामरी में हिंडाल्को कंपनी और जय शकुन्तला वेलफेयर के प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.. जिसमें ग्रामीण और कंपनी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया..शिविर में सामरी विधायक चिंतामणी महाराज और हिंडालको प्रबन्धन के अधिकारी मौजूद रहे..इस दौरान विधायक चिन्तामणी ने वृक्षारोपण किया..
दरअसल रक्तदान शिविर में 45 लोगो ने रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प भी लिया.हिंडाल्को और जय शकुन्तला वेलफेयर द्वारा आयोजित रक्तदान महादान शिविर में पहुँचे हिंडाल्को प्रबन्धन के जनरल मैनेजर राजेश रंजन ने कहा कि.. जिले के दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण यहाँ लोगो मे जागरूकता की कमी है.. इसलिए हम लोग रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक और रक्तदान के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे है..
बता दे कि इस शिविर में पहुँचे डाक्टरो ने जिले का मलेरिया प्रभावित क्षेत्र बेल्ट है..और जिले में अभी तक कोई ब्लड बैंक की सुविधा नही है.. अभी गरीबो को ब्लड लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है.. लेकिन इस आयोजन से आने वाले समय मे इस क्षेत्र के लोगो को ब्लड की दिक्कत नही होगी ।