करें योग रहें निरोग’: छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी में 7 किलोमीटर पैदल चलकर योग जागरण यात्रा, पतंजलि योगपीठ ने दिया ये संदेश

बलरामपुर. Do yoga and stay healthy: ‘करें योग रहें निरोग’ इसी उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च शिखर, सबसे ऊंची चोटी.. बलरामपुर जिले के कुसमी-सामरी गौरलाटा में पतंजलि योगपीठ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कमलेश योगी के द्वारा 7.5 पैदल चलकर योग जागरण यात्रा किया गया। 28 जनवरी को भस्त्रिका प्राणायाम, कपाल भांति प्राणायाम, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, प्रणव प्राणायाम (ध्यानात्मक), वृक्षासन, शीर्षासन किया गया।

img 20240201 wa03606033908498244012554



कमलेश योगी ने कहा कि, इस योग जागरण यात्रा से यह संदेश देना चाहता हूं कि सभी छत्तीसगढ़ के युवा, बुजुर्ग, महिला, बच्चे सभी को योग के सभी आयामों को अपनाने की अत्यंत आवश्यकता है। तभी हम स्वस्थ, समृद्ध, छत्तीसगढ़ की कल्पना साकार कर सकते है। इस योग यात्रा व योग कार्यक्रम में संतोष गुप्ता सिविल इंजीनियर, संतोष यादव अधिवक्ता, योगेन्द्र चौबे व्याख्याता, प्रमोद चौधरी पार्षद, प्रकाश जायसवाल, जितेन्द्र सिन्हा, सुखदेव राम आदि ने साथ रहकर सहयोग प्रदान किया।