अम्बिकापुर एक एप्लीकेशन बना कर मेडिकल कालेज अस्पताल की तस्वीर बदलने वाले राजेस कुशवाहा को आज गृह मंत्री के हाथो सम्मानित किया गया है.. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के द्वारा गृह मंत्री के हाथो से एक प्रसस्ती पत्र देकर राजेस का सम्मान किया है.. इस दौरान गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, सांसद कमलभान सिंह, सरगुजा कमिश्नर अविनाश चम्पावत और कलेक्टर किरण कौशल मंच पर उपस्थित रहे..
गौरतलब है की सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा दीनदयाल मेडिकल अप्रेजल असेसमेंट एप्स (DMAAA) बनवाया और इस एप्लीकेशन से मेडिकल कालेज के डाक्टरों की उपस्थिति, वार्डो के राउंड की स्थित और मरीजो को मिलने वाले भोजन की मानीटरिंग शुर की और बहुत जल्द इसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे.. लिहाजा इस एप्लीकेशन के डेव्हलपर राजेस कुशवाहा को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.. आपको बतादें की यह वही राजेस है जिन्होंने सिलफिली गाँव को फ्री वाई-फाई बनाकर देश के दूसरे और प्रदेश के पहले डिजिटल गाँव की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया था..