अम्बिकापुर
उदयपुर से क्रान्ति रावत
वृद्धजन दिवस के अवसर पर शनिवार को वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठजन सुमन राम ने कहा कि बहुत ही अच्छी पहल है पहली बार हम बुजुर्गाें को सम्मानित किया जाना गौरव की बात है। उपस्थित अन्य लोगों ने कहा कि उक्त कार्यक्रम से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति लगाव और गहरा होगा। आजकल के लोग बुजुर्गाें को ध्यान नहीं देते जो गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि आने वाले कल में उनका भी यही हाल होगा, आज जो जवान है वह कल बुजुर्ग जरूर होंगे यह शाश्वत सत्य है। इसलिए हमें बुजुर्गाें का सम्मान करना चाहिए और बुजुर्गाें से जो भी चीजें सीखने को मिले उसे ग्रहण करना चाहिए। दिव्यांगों ने कहा कि हम समाज का अंग होते हुये भी अपने आप को अपमानित महसूस करते है, आज के सम्मान से अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है।
टीआई इम्मानुएल लकड़ा ने कहा कि वरिष्ठ जन और दिव्यांग हमारे ही परिवार और समाज का एक अंग है। हमें इस बात का ध्यान रखते हुये उन्हे बराबर का दर्जा देना चाहिए और उन्हे उनका हक मिले इसके लिए उचित पहल करना चाहिए। सम्मानित वरिष्ठ जनों में द्वारिका प्रसाद पण्डरीपानी, सुमन राम सोनतराई, सुभद्रा कुशवाहा खम्हरिया, दिव्यांगांे श्रीमती बरसेन निषाद, मोतीलाल, धर्मेंन्द्र, सोनसाय, शंकर राम, विनोद आदि को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसआई संदीप कौशिक, एएसआई राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक मदन गोपाल परिहार, सुरेश खुंटे, नंदलाल सिंह,मनोज यादव, दिलसुख लकड़ा, देवनाथ आदि उपस्थित रहे।