
Balrampur News: बगैर तलाक दूसरी शादी करने वाले शिक्षक की नौकरी चली गई है. वाड्रफनगर ब्लाक के चांचीडांड के स्कूल में पदस्थ शिक्षक मुमताज अंसारी को बर्खास्त कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ने पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर दूसरा महिला से निकाह कर लिया था. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने पहली पत्नी पर हलाला का झूठा आरोप भी लगाया था. इस मामले की विभागीय जांच कराए जाने पर पहली पत्नी के आरोप सही पाए गए थे. जिसके बाद शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि यह कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा के द्वारा की गई है.
इधर जांच में आए तथ्यों और आरोपी के बयान में शिक्षक द्वारा 2016 में पहली पत्नी से इस्लामिक रीति से तलाक लेने की बात कही गई थी, लेकिन इस संबंध में आरोपी शिक्षक द्वारा किसी भी प्रकार के प्रमाण या दस्तावेजी जांच अभिलेखीय साक्ष्य और तलाक का कोई प्रमाण पत्र पेश नहीं किया गया.