बच्चो का हाल जानने आश्रम पंहुचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष और अधिकारियो ने बच्चो के साथ किया भोजन
अम्बिकापुर (निलय त्रिपाठी)
विकास खंड के दूरस्त पहाड़ी क्षेत्र बांसाझल आश्रम में गुरुवार की रात 9 बजे ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने सहायक आयुक्त एस के परस्ते को साथ लेकर अचानक आश्रम का निरीक्षण किया। श्री खलखो ने आश्रम में रहने वाले छात्राओं का हाल चाल जाना और एक एक करके उनकी समस्याओं सुनी ।छात्रों ने श्री खल्ख़ो को आश्रम के विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया । बच्चों का कहना था की सेड नहीं होने के कारण खाना हमें बाहर बैठ कर खाना पड़ता है और ठंड भी आरंभ होने के कारण छात्रो ने गर्म कपड़े की भी माँग की । जिस पर श्री खल्ख़ो ने तत्काल सहायक आयुक्त को व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरान श्री प्रभात खलखो ने कहा की बांसाझाल आश्रम की स्थिती अच्छी है यंहा बच्चों को अच्छा खाना मिल रहा है । यहाँ के जैसा सभी आश्रमों में खाना मिलना चाहिए । बच्चों को किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने देंगे। तत्पश्चात श्री खल्ख़ो ,सांसद प्रतिनिधि श्री देवनाथ सिंह, सहायक आयुक्त श्री परस्ते,ज़िला मंत्री निशान्त गुप्ता ,जनपद सदस्य कलमु लकरा,देवी चरण,दिनेश भगत,नवीन गुप्ता ,बूधेस यादव,ने छात्रों के साथ बैठकर भोजन किया। श्री खल्ख़ो ने भोजन का गुणवत्ता अच्छा होने पर आश्रम अधिकचक को हमेशा अच्छा भोजन खिलाने का निर्देश दिया।साथ ही आश्रम में मछड़ दानी, सेड निर्माण जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।