छत्तीसगढ़ Breaking : ज़िले लगातार बढ़ रहे मरीज़… शाम तक 17 नए संक्रमितों की पुष्टि.. इस इलाके से ज्यादा By Parasnath Singh - October 24, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायगढ़। ज़िले में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां प्रतिदिन 100 से ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे है। शनिवार को शाम 5 बजे तक 17 मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें ज्यादातर धरमजयगढ़ इलाक़े से है।