जनपद CEO सस्पेंड : रोज ग्रीन जोन से रेड जोन का सफ़र पड़ा महंगा.. कमिश्नर ने की कार्रवाई

महासमुंद. ज़िले के बसना जनपद पंचायत के सीईओ पंकज देव को रोज ग्रीन जोन से रेड जोन का सफ़र करना महंगा पड़ गया है.. और अब कलेक्टर के अनुमोदन पर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने सीईओ को निलंबित कर दिया है.

Random Image

जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के दौरान सीईओ पंकज देव का मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत कलेक्टर को मिली. शिकायत के बाद जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसके स्पष्टीकरण में उनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया जाता था.

इसपर कलेक्टर ने एक जांच टीम गठित की.. और जांच में टीम ने शिकायत को सही पाया. जांच में पता चला की सीईओ पंकज देव अपने निजी वाहन से रोज़ रेड जोन से ग्रीन जोन में सफर करते थे. जिसके बाद कलेक्टर के अनुमोदन पर कलेक्टर जीआर चुरेंद्र ने बसना सीईओ को निलंबित कर दिया है.

img 20200520 wa00323236785947559064747